ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बीएलएस स्कूल ने ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया, बाटे उपहार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बीएलएस स्कूल ने ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया, उपहार बाटे, इस विशेष अवसर पर बीएलएस स्कूल की प्रधानाचार्या सुशमा पुनिया ने ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चों को प्रोत्साहित किया और बीएलएस स्कूल काउंसिल के छात्र भी इस आयोजन में शामिल हुए।
आज के कार्यक्रम में स्कूल और ज्ञानशाला के बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में सॉफ्ट टॉयज, चॉकलेट, मिठाइयां आदि का वितरण किया गया, जिससे बच्चे उपहार पाकर अत्यंत खुश हुए।
बीएलएस स्कूल के छात्रों ने भी ज्ञानशाला के बच्चों की खूब सराहना की और भविष्य में ईएमसीटी एनजीओ के बच्चों के साथ स्वयंसेवी के रूप में काम करने की इच्छा जताई। प्रधानाचार्या सुशमा पुनिया भी ज्ञानशाला के होनहार बच्चों से मिलकर बहुत खुश हुईं और ईएमसीटी की इस पहल की जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर ईएमसीटी की संस्थापक और गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष, रश्मि पांडेय ने स्कूल प्रशासन और बच्चों की प्रशंसा की।
इस आयोजन में प्रधानाचार्या के साथ-साथ स्कूल काउंसिल के छात्र ध्रुव भंडारी, अनंत तिवारी, तक्ष कसाना, आरव शुक्ला, इंद्राणी कौशिक, भव्या डेढ़ा, अन्वी प्रधान, कौशिकी सिंघल, अविका अग्रवाल, मानसी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।