उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

शारदा विश्वविद्यालय में नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट का आयोजन

फेस्ट में पहुंचे मेद्यालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आठवें नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट बेलियेटस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता,प्रो चांसलर वाइके गुप्ता,वाइस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा,जीबीयू के वीसी प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह मुख्य अतिथि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने दीप जलाकर किया। फेस्ट में पूरे पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक छटा के रंग दिखे। छात्रों ने पारंपरिक नृत्यों और पोशाकों से समां बांध दिया। फेस्ट के आठवें संस्करण में असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम मेघालय,त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड के छात्रों ने शानदार अभिनय और कलाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया। अरुणाचल प्रदेश के छात्रों ने पारंपरिक नृत्य कर दर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। असम के छात्र और छात्राओं ने बीहू की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया असम के कलाकारों ने जब परंपरागत पोशाक पहनकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर खूबसूरत बिहू नृत्य पेश किया तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि शारदा विश्वविद्यालय की सराहना करता हूं कि जो इस तरह के आयोजन कर रहा है। इसकी वजह से देश के विभिन्न प्रदेशों के छात्रों को नॉर्थ ईस्ट की परंपरा और रहन सहन के बारे जानने का मौका मिल रहा है। ऐसा ही फायदा नॉर्थ ईस्ट के छात्रों को मिल रहा है। विश्वविद्यालय में छात्र एक परिवार की तरह रहते है। इनका इंफ्रास्ट्रक्चर और पढ़ाई का तरीका अव्वल दर्जे का हैं। यहां के छात्रों का भविष्य उज्वल है। यहां आकर मैं घर जैसा महसूस करता हूं। शारदा ग्रुप ने कुछ सालों में ग्रो किया है इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है। शारदा केयर हेल्थ सिटी मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है और इंफ्रास्ट्रक्चर अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। उन्होंने कहा कि मैं पूरा विश्व भर घूमा हूं लेकिन ऐसा अस्पताल मैंने नहीं देखा है।

विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि शारदा विवि में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी रंग से बच्चों ने वहां की लोक कलाओं और संस्कृति को दर्शाया, हमें खुशी है कि हमारा कैंपस ऐसे आयोजनों से बच्चों की हौसला अफजाई करता है। नॉर्थ ईस्ट पहाड़, हरियाली और परंपराओं के लिए जाना जाता है। यहां के बच्चे न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी परंपरा के बल पर लोगों का दिल जीतते आए हैं। पढाई के अलावा ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।

इस दौरान प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद,एडमिशन डायरेक्टर डॉ राजीव गुप्ता,डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार,डिप्टी रजिस्ट्रार एहतेशाम समेत विभिन्न विभागों एचओडी और डीन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button