उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

विश्व योग दिवस पर शारदा विश्वविद्यालय में योगोत्सव हुआ आयोजन

कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्र और स्टाफ ने किया योगा, विदेशी छात्रों व नर्सिंग स्टाफ ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय और शारदा केयर, हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ने विश्व योग दिवस पर योगोत्सव का आयोजन किया। इसमें 1500 से अधिक छात्र और फैकल्टी ने विभिन्न योग के आसन किए। विदेशी छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शारदा केयर के डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ मरीज के परिजनो व एनएसएस सेल और एनसीसी 31 यूपी गर्ल्स बटालियन ने योग किया। कार्यक्रम में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया, जिसमें बीपी, शुगर और बीएमआई परीक्षणों के साथ-साथ विशेष डिजिटल स्वास्थ्य कूपन की पेशकश की गई, जिससे निवारक स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता मजबूत हुई।

शारदा केयर – हेल्थसिटी और शारदा अस्पताल के वाईस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अभ्यास किए जाने वाले कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। इस प्रोटोकॉल के अभ्यास के अतिरिक्त योग सम्बन्धित अन्य गतिविधियों विश्वविद्यालय में संचालित की जाएंगी। इन गतिविधियों में प्रमुख रूप से योग व्याख्यान, विविध योग क्रियाओं का प्रदर्शन एवं चेयर योग सेशन का भी आयोजन किया गया। योग के माध्यम से लोगों के बीच वैश्विक समन्वय को मजबूत करना है। योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को शारीरिक और मानसिक रोगों और उनके समाधान के बारे में जागरूक करना है।

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि लोगों को योग के अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताना योग के माध्यम से लोगों के अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से लोगों को जोड़ना। योगाभ्यास द्वारा लोगों को प्रकृति से जोड़ना है।लोगों को योग के माध्यम से मध्यस्थता की आदत डालना।योग के समग्र लाभों की ओर दुनिया भर के लोगों का ध्यान आकर्षित करना। व्यस्त कार्यक्रम से स्वास्थ्य के लिए एक दिन बिताने के लिए समुदायों को एक साथ लाना है।

इस दौरान डीन रिसर्च डॉ भुवनेश कुमार, डॉ अन्विति गुप्ता, डॉ मोहित साहनी,डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार, छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ प्रमोद समेत विभिन्न विभागों के एचओडी और डीन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button