ज्ञानश्री स्कूल ने कु. आकांक्षा चौहान की शानदार उपलब्धि का उत्सवपूर्वक किया अभिनंदन

ज्ञानश्री स्कूल, नोएडा
ज्ञानश्री स्कूल ने कु. आकांक्षा चौहान की शानदार उपलब्धि का उत्सवपूर्वक किया अभिनंदन – सीबीएसई कक्षा 12वीं, 2025 में उत्तर प्रदेश राज्य की द्वितीय टॉपर एवं गौतम बुद्ध नगर जिला टॉपर बनीं.
ज्ञानश्री स्कूल को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारी प्रतिभाशाली छात्रा कु. आकांक्षा चौहान ने सीबीएसई कक्षा 12वीं (AISSCE), 2025 की परीक्षा में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश राज्य की द्वितीय टॉपर तथा गौतम बुद्ध नगर जिले की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
उनकी इस अद्वितीय अकादमिक सफलता के उपलक्ष्य में आज लखनऊ में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कु. आकांक्षा चौहान को सम्मानित किया गया। उन्हें ₹1 लाख की नकद राशि, एक टैबलेट, एक मेडल और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी अथक मेहनत, समर्पण और बौद्धिक श्रेष्ठता का परिचायक है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका भाटकोटी ने कहा,
“ज्ञानश्री परिवार की ओर से कु. आकांक्षा चौहान को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। यह सफलता ज्ञानश्री स्कूल की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके तहत हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हैं – जिसमें न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता, बल्कि खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता शामिल है। आकांक्षा की उपलब्धि हमारे विद्यालय की उस सोच को परिलक्षित करती है जिसमें हम ऐसे विद्यार्थियों का निर्माण करते हैं जो न केवल नेतृत्व करें, बल्कि दूसरों को प्रेरणा भी दें।”
ज्ञानश्री स्कूल के बारे में
नोएडा स्थित ज्ञानश्री स्कूल एक प्रमुख शिक्षण संस्थान है जो एक पोषक वातावरण प्रदान करता है, जहाँ शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम क्षेत्रों में भी उपलब्धि को महत्व दिया जाता है। हम विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, नवोन्मेषी एवं उत्तरदायी भारतीय नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।