रावतपुर जी०टी०रोड गुटैया बाजार के दुकानदारों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई
कानपुर। व्यापारियों ने कानपुर देहात सांसद देवेंद्र सिंह भोले को ज्ञापन दिया रावतपुर जी०टी० रोड कानपुर के समस्त दुकानदार चाहते है कि हम लोगों को वर्ष 1963-66 में तत्त्कालीन संस्था महापालिका की कार्यकारिणी के द्वारा विधिवत अनुमति व प्रस्ताव पारित कर परमिट देकर बसाया गया था। तब से अब तक हम दुकानदार अपनी-अपनी रोजी रोटी चला कर अपने परिवारों को पाल रहे हैं। पिछली सरकारों के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी स्थानीय शासकों को स्थाईकरण करने की मांग करते आये हैं तथा उसी व्यवस्था के अन्तर्गत नगर महापालिका के कार्यकाल में दुकानों को रोड की जब-जब चौड़ा किया गया है तब-तब पीछे खाली जमीन पर हटाकर बसाया गया है।हम दुकानदारों के स्थाईकरण की मांग को लेकर नगर निगम कानपुर से पत्र व्यवहार की पत्रावली सं0 909/95 शासन के द्वारा भेजी गयी है व स्थानीय स्तर पर पत्रावली सं० आर०-2213/यू०एन०ए०-6 दिनांक 04.07.1995 नगर निगम कानपुर के कार्यालय में न्याय के इंतजार में उनके ठंडे बस्ते में पड़ी है जो हम दुकानदारों के रोजी-रोटी व हितों के प्रति अन्याय है।अध्यक्ष (हरी प्रसाद कुशवाहा)समीर शुक्ला,उमेश वर्मा, बजरंग उपाध्याय,पप्पू मिश्रा मनीष शुक्ला,आर.सी० सहाय,आलोक मिश्रा,जितेन्द्र चौहान,सहाय सौरभ कुशवाहा, दुर्गेश शर्मा, अमित माहेश्वरी आदि लोग रहे!