उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में विद्युत स्थायी समिति के सदस्यों के साथ की बैठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में विद्युत स्थायी समिति के सदस्यों के साथ की बैठक

ऊर्जा मंत्री ने समिति के सभी सदस्यों द्वारा दिये सुझावों, शिकायतों को सुना, संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित हो, बिजली की मांग के अनुरूप लोगों को निर्वाध आपूर्ति मिले, सभी विद्युत कार्मिक अभी से कमर कस लें

जहां कहीं पर भी विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कमियां दिख रही, उसे शीघ्र ही सुधार लें

सभी विद्युत कार्मिक अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सम्पर्क में रहेंगे, उपभोक्ताओं सहित उनके फोन कॉल को उठायेंगे

जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और निर्वाध आपूर्ति हेतु दिए गए सुझावों पर होगा अमल

समिति की बैठक में राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर, शाहजहांपुर विधायक चेतराम, कासगंज विधायक देवेन्द्र सिंह, एटा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, उन्नाव विधायक बृजेश कुमार एवं आशुतोष शुक्ला, बहराइच विधायक आनन्द कुमार यादव, आजमगढ़ विधायक रमाकांत यादव, गाजीपुर विधायक श्री जैकिशन साहू सहित अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण, अध्यक्ष यूपीपीसीएल आशीष कुमार गोयल, एमडी पंकज कुमार, विशेष सचिव प्रशांत शर्मा, निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग एवं ज्ञानेन्द्र धर द्विवेदी, गिरीश कुमार सिंह, पीयूष गर्ग, एके त्रिपाठी, एसके दत्ता, एसके दास उपस्थित रहे तथा सभी डिस्कॉम के एमडी, मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता वर्चुअल प्रतिभाग किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button