थाना बादलपुर पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने वाला रवि काना गैंग का सहयोगी वांछित पत्रकार गिरफ्तार

कब्जे से 01 देसी पिस्टल .32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक हुण्डई क्रेटा गाडी रंग काला रजि0 नं0 यू0पी0 16 डी0डब्लू09521 बरामद।
ग्रेटर नॉएडा। वादी ने थाना बादलपुर पर तहरीर दी कि वह एक वरिष्ठ नागरिक के साथ – साथ भारतीय दूर संचार विभाग में 40 वर्ष सेवाएं देकर वर्तमान में तपोभूमि द स्कूल चलाने का काम करते है एंव उन्होने अपने रिटायरमेंट की सारी कमाई स्कूल में लगा दी। काफी समय से राजेन्द्र पुत्र भागमल व पंकज पराशर पुत्र राजकरण पराशर जो कि पत्रकार है तथा ट्राईसिटी नामक पोर्टल चलाता है, उपरोक्त दोनों व्यक्ति वादी के स्कूल के खिलाफ काफी वर्षाे से फर्जी खबर चला रहे हैं और फिर उन्हे हटाने के नाम पर वादी से रूपये मांगते हैं, रूपये नहीं देने पर रवि काना गैंग की धमकी देकर जान से मारने की धमकी देते हैं। वादी सीधा-साधा आदमी है जिसके द्वारा डरकर पंकज और राजेंद्र को काफी रूपये दे चुका है।
राजेन्द्र द्वारा वादी के स्कूल के खिलाफ़ काफी शिकायत जीएनआईडीए, बीएसए, इलेक्ट्रीसिटी डिपार्टमेंट से भी की जबकि वादी द्वारा उचित सक्षम प्राधिकारी से सही समय पर सही अनुमोदन लेकर विद्यालय शुरु किया था। वादी एक वृद्ध एवं कैंसर से पीड़ित है। जिसको उपरोक्त अभियुक्त से भारी आर्थिक व मानसिक क्षति पहुंची है। उपरोक्त अभियुक्तगण काफी मजबूत, बड़े और आपराधिक किस्म के लोग है। अवैध पैसो की मांग करने व बात ना मानने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते है। वादी की तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण 1. राजेन्द्र पुत्र भागमल 2. पंकज पाराशर पुत्र राजकरण पाराशर 3. ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल के अन्य अभियुक्त के द्वारा आवेदक के स्कूल के खिलाफ धोखाधडी कर फर्जी न्यूज चलाना व न्यूज हटाने के नाम पर रंगदारी मांगना व रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 80/2025 धारा- 318(4)/351(2)/308(6) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ।
विवेचना के क्रम में ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल पर अन्य अभियुक्त के रूप में महकार सिंह भाटी पुत्र लज्जा राम भाटी निवासी- आई 18, बीटा 02 थाना बीटा 02, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर का नाम भी प्रकाश में आया जिसके द्वारा वादी द्वारा संचालित स्कूल तपोभूमि द स्कूल के खिलाफ अपने सहअभियुक्तगण 1.राजेन्द्र पुत्र भागमल निवासी ई 223 सैक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा 2. पंकज पाराशर पुत्र राजकरण पाराशर निवासी सीनियर सिटीजन सो0 पी 3 ग्रेटर नोएडा के साथ मिलकर फर्जी खबर चलाने और फिर उन्हें हटाने के नाम पर कैश में पैसे मांगने एवं पैसे नहीं देने पर रवि काना गैंग की धमकी देकर जान से मारने की धमकी दी गयी है ,थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त महकार सिंह भाटी पुत्र लज्जा राम भाटी निवासी- आई 18, बीटा 02 थाना बीटा 02, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र 55 वर्ष को दिनाँक 04.04.2025 को अम्बेडकर पार्क, बादलपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देसी पिस्टल .32 बोर,03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक गाडी हुण्डई क्रेटा रंग काला रजि0 नं0 यू0पी0 16 डी0डब्लू0 9521 बरामद हुई है। कुछ और लोगो की भी गिरफ़्तारी जल्द देखने को मिलेगी।
अभियुक्त का विवरणः
महसिंहकार भाटी पुत्र लज्जा राम भाटी निवासी- आई 18, बीटा 02 थाना बीटा 02, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र 55 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरणः –
1. मु0अ0सं0 80/2025 धारा- 318(4)/351(2)/308(6) बी0एन0एस0 व अन्तर्गत धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बादलपुर
2. मु0अ0सं0 114/2025 धारा 188/190/386/506/388/389/120बी भादवि थाना सूरजपुर
बरामदगी।
1. एक देसी पिस्टल .32 बोर, तीन जिन्दा कारतूस .32 बोर
2. एक गाडी हुण्डई क्रेटा रंग काला रजि0 नं0 यू0पी0 16 डी0डब्लू0 9521