करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा रामजीलाल सुमन के अभद्र कथन के विरोध में आंदोलन

पुतला गायब कर दिया गया
सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा क्षत्रिय शिरोमणि राणा सांगा के चरित्र पर दिए गए अभद्र बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में परिचौक पर रामजीलाल सुमन का पुतला दहन होना था। अल्फा १ मेट्रो स्टेशन के नीचे रखे पुतले पर से संगठन के कार्यकर्ताओं की चंद मिनट नजर हटते ही पुलिस प्रशासन अथवा किसी असामाजिक तत्व द्वारा पुतला गायब कर दिया गया। जिससे पुतला दहन नहीं हो सका। प्रदर्शन में आ रही भीड़ को भी पुलिस प्रशासन द्वारा तितर बितर कर प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया।
प्रणामस्वरूप निश्चित स्थान पर कुछ ही लोग एकत्रित हो पाए। जिन्होंने मौजूद मीडिया कर्मियों के सामने अपना ग़ुस्सा जाहिर किया। संगठन के अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने बताया करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी के निर्देशानुसार पूरे देश में करणी सेना के नेतृत्व में रामजीलाल सुमन के अभद्र कथन के विरोध में आंदोलन किए जा रहे हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बीटा २ कोतवाली में तथाकथित नेता रामजीलाल सुमन के ख़िलाफ़ लिखित में तहरीर दी जा चुकी है लेकिन अभी तक उसमें कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदेश उपाध्यक्ष जबर सिंह प्रधान ने बताया कि उक्त मामले में यदि कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती है तो श्री राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में जल्दी ही एक बड़ा आंदोलन गौतम बुद्ध नगर सहित उत्तर प्रदेश की सड़कों पर देखने को मिलेगा। जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
मौके पर करणी सेना के ज़िलाध्यक्ष अमरीश चौहान, संरक्षक सुरेंद्र तोमर, मीडिया प्रभारी दलवीर शिशोदिया, उपाध्यक्ष जगन ठाकुर, सत्यभान चौहान, महेंद्र भाटी, बृजगोपाल भाटी, अनुज शर्मा, नबाब रावत, समन्दर भाटी, सोनू भाटी आदि लोग मौजूद रहे।