उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
बार एसोसिएशन ने जिला जज को दी धूम धाम से विदाई, उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति बनने पर शुभकामनाएं की प्रेषित

विदाई समारोह में बोलते हुए भावुक हुए जिला जज अवनीश सक्सैना
जिले में आए नए न्यायायिक अधिकारियों का भी बार ने किया स्वागत
ग्रेटर नोएडा, 17 अप्रैल 2025। जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने आज गुरूवार को बार सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने जिला जज अवनीश सक्सैना के उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायामूर्ति पदोन्नत होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट पर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दीं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर आए न्यायायिक अधिकारियों का भी पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिंन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने की और संचालन सचिव अजित नागर एडवोकेट के द्वारा किया गया।
बता दें कि माननीय अवनीश सक्सैना जिले में बीते तीन वर्षों से जिला जज के पद पर तैनात थे। जिन्हें हाल ही में पदोन्नत कर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायामूर्ति बनाया गया है। जिसके बाद से जिले के अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने जिला जज के पद से मुक्त होने पर उनका बार सभागार में जोरदार विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला जज अवनीश सक्सैना ने अधिवक्ताओं को संबोधित किया और भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ये पल मेरे लिए बहुत ही भावुक हैं। वर्ष 2008 में न्यायायिक अधिकारी बनने से पूर्व मैंने भी आप सभी की तरह अधिवक्ता बनकर कार्य किया था। कार्य को सर्वोपरी रखना उसी दिन से मेरा पहला सिद्धांत रहा है। इस दौरान उन्होंने बार और बैंच के बीच सामजस्य बैठाने वाली की चुनौतियों का भी जिक्र किया और उसपर अपने सुझाव भी दिए। वहीं सभी अधिवक्ताओं और कार्यक्रम में मौजूद न्यायाधिकारियों को इमानदारी का भी पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने पूरी बार की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि अवनीश सक्सैना जैसी कार्यशौली वाले जज बमुशकिल ही मिलते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे जनपद में आने वाले नए जिला जज भी आप जैसे ही हों। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने जिला जज अवनीश सक्सैना के सम्मान में चंद पंक्तियां पढ़कर पूरी महफिल को लूट लिया। उन्होंने कहा कि “ तुम्हारी शख्सियत से ये सब लेंगी नई नशलें, वही मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव चलता है। कोई मिटा देता है नाम तक भी खानदानों के, किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है” जिसके बाद पूरा सभागार उनके सम्मान में तालियों से गूंज उठा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी, रामशरण नागर, राजीव तौंगड, राजकुमार नागर, पूर्व सचिव अजित भाटी, सुनील नागर, प्रमोद सुनपुरा, सरदार बंसल, गजराज नागर, वरिष्ट अधिवक्ता देवेंद्र सिंह आर्य, सुंदर सिंह भाटी, रेशराम चौधरी, उदयभान मलिक, के के सिंह, चरण सिंह भाटी, मुज्जमिल, नौशाद, यतेंद्र नागर, यशवीर नागर, मोनू नागर, प्रमोद शर्मा, नीरज भाटी, श्याम सिंह भाटी, कपिल शर्मा, विशाल नागर, अरूण नागर, सचिन शर्मा, ललित मावी, दीपक भाटी, निशांत शर्मा, शिवा त्यागी, विशाल त्यागी, कपिल नागर, कृष्ण भाटी, सचिन भाटी, प्रिंस भाटी, राजकुमार गुर्जर, साजिद, मुकेश कर्दम, राजवीर गांगरोल, लौकेश, अतेंद्र चेची, विपिन भाटी, दीपक चौधरी, विकास शर्मा, सरिता कसाना, प्रिया भाटी, अरविंद अंधेल, अर्चना चंदिला, शिमला सागर, कविता भाटी, डिंपल चौधरी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।