हरे रामा – हरे कृष्णा संगठन के सदस्यों ने निकाला श्रीहरि संकीर्तन
हमीरपुर ब्यूरो :– देवोत्थान एकादशी के अवसर पर मुस्करा कस्बा में मंगलवार को हरि नाम संकीर्तन शोभायात्रा निकल गई। जिसमें हजारों भक्त श्री कृष्ण धुन और रामधुन में नाचते थिरकते हुए नजर आए। शोभा यात्रा में श्री हरि भगवान को विमान पर विराजमान करके भक्तों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया।
योग कक्षा परिवार की ओर से कस्बे के नवीन गल्ला मंडी स्थल से हरि नाम संकीर्तन यात्रा निकाली गई। आरती और पूजन के साथ श्री हरि का विमान लेकर लोगों ने प्रस्थान किया। यह संकीर्तन यात्रा नवीन गल्ला मंडी से चलकर मुख्य बाजार होते हुए मां कालिका मंदिर के प्रांगण से कस्बे के अंदर गलियों से भ्रमण करते हुए मां शीतला माता मंदिर पहुंची, उसके बाद चार थोक गुदरिया बाबा मैदान से होते हुए वापस नवीन गल्ला मंडी परिसर में समाप्त हुई। संकीर्तन यात्रा का व्यापारियों और युवाओं ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। योग कक्षा के संचालक डॉ मनोज त्रिपाठी ने बताया कि देव उत्थानी एकादशी को क्षीरसागर में प्रभु श्री हरि की निद्रा खुलती है। जिसके साथ सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। श्री हरि निद्रा से जाकर एक बार पुनः अपनी प्रकृति और प्राणियों के उद्धार के लिए कण-कण में विराजमान हो जाते हैं। इस एकादशी का सनातन धर्म में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। संकीर्तन यात्रा में महिलाएं पुरुष युवा एवं वृद्ध सभी वर्ग के लोग हजारों की संख्या में शामिल हुए। संकीर्तन यात्रा की व्यवस्था योग कक्षा के पंखीलाल कुशवाहा, विज्ञान गुप्ता, गया प्रसाद गुप्ता, अमीन साहब, रामशरण शुक्ला, अभिषेक तिवारी आदि लोगों ने संभाली। संकीर्तन यात्रा में श्री कृष्ण धुन गाने वाले लखनऊ से भी भक्तों ने कस्बे में आकर पूरे कस्बे को वृंदावन मय बना दिया। भक्त हरमोनियम, ढोलक, मंजीरा बजाते हुए “हरे राम हरे राम हरे कृष्णा हरे कृष्णा” की धुन पर नाचते थिरकते नजर आए।