उत्तर प्रदेश
फिर दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
हमीरपुर ब्यूरो :– पौथिया गांव में दो सप्ताह पहले मगरमच्छ दिखस था जिसकी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम नाविक के जरिए ढूंढते रहे , मगरमच्छ न मिलने पर वापस लौट गई थी। वही मगरमच्छ सोमवार के दिन फिर से पौथिया गांव स्थित चारागाह के बगल में तालाब के किनारे दिखा।बीते दिनों मगरमच्छ दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम के दरोगा जीतेंद्र सिंह अपनी टीम सहित दो दिन तक नाविक व जाल के जरिए मगरमच्छ को तलासते रहे, लेकिन कहीं नहीं दिखा, तो टीम वापिस लौट गई।दो सप्ताह बाद सोमवार को फिर से तालाब में मगरमच्छ दिखाई दिया जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं ,देवीदीन, राकेश, पप्पू आदि लोगों ने वन विभाग की टीम से मगरमच्छ पकड़वाने की मांग की है।