गड्ढामुक्त सड़कों का सरकारी वादा भी साबित हुआ जुमला
सालों से उखड़ा पड़ा बिवांर-मौदहा रोड़ ,लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल
हमीरपुर ब्यूरो :– भाजपा सरकार के सालों बीत जाने के बाद भी सड़कों की इतनी बुरी हालत है ,जिन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि गड्ढामुक्त सड़कों के सरकारी वादे सिर्फ जुमले निकले।गौरतलब हो कि कस्बा बिवाँर से मौदहा का रोड़ सालों पहले बना था जो अब बुरी तरह से उखड़ चुका है।बीते लगभग तीन सालों से चर्चाएं हैं कि रोड़ चौंडा होकर बनना है लेकिन रोड़ है कि बनता नहीं है।वहीं खास कस्बा बिवांर में थाना मोड़ से मौदहा की ओर लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड़ बीते लगभग बीस सालों पहले सीसी बना था लेकिन उसका निर्माण इतना घटिया हुआ था कि कुछ महीनों में ही बड़ी-बड़ी दरारें गईं थीं और अब तो इस रोड़ के इतने बुरे हाल हैं कि अगर सावधानी से पैदल भी न चला जाए तो पैरों में मोच आ जाए।बतादें कि मौदहा बिवाँर की दूरी बीस किलोमीटर है और इस रोड का कोई ऐसा हिस्सा नहीं बचा जो उखड़ा न हो ,चाहे विभूनी गाँव हो या सायर गाँव या फिर कम्हरिया या सिलौली गाँव सभी जगह एक जैसी दुर्दशा है इस रोड की।वहीं बिवांर से लगभग ढाई किलोमीटर दूर रोड़ पर बनी पुलिया लगभग चार सालों से धंसी हुई है जिसमें कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं यहां तक कि बीते साल एक मुस्लिम परिवार अपनी कार से आ रहा था जिनकी कार का इसी धंसी पुलिया में एक्सीडेंट हो गया था और एक बच्ची की मौत भी हो गए थी। दुर्घटना के बाद उस समय लोकनिर्माण के अधिकारियों से बात की गई तो जल्द से जल्द पुलिया बनवाने का आश्वासन मिला लेकिन वह भी चुनावी जुमलों की तरह फर्जी निकला।अभी कुछ दिनों पहले जहाँ-तहाँ रोड़ की पैचिंग करवाई गई थी ,वह भी उखड़ने लगी है।कुल मिलाकर भृष्टाचार का ऐसा खुला खेल चल रहा है जिसमें जन समस्याओं से जिम्मेदारों का कोई सरोकार नहीं रह गया है। कस्बा निवासी कृष्णभान सिंह भदौरिया ने बताया कि यह रोड़ क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही महत्व का है ,क्योंकि मौदहा तहसील मुख्यालय है और रोजाना कस्बा बिवांर के अलावा इस रोड से निवादा ,लोदीपुर ,रूरी पारा ,भुजपुर ,कल्ला ,धनपुरा ,बाँधुर खुर्द -बुजुर्ग ,छेणी ,चंदौली ,लोधामऊ ,भटरा ,महेरा, खड़ेही लोधन ,उमरी ,भरखरी ,करगाँव ,सायर , विभूनी,टीहर , चिल्ली समेत दर्जनों गांवों के हजारों लोग आते-जाते हैं।यही नहीं आसपास के गांवों की सड़कें भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं ,जिनमें से बिवाँर-उमरी रोड़ से निकलने वाली भरखरी की सड़क बीते कुछ महीनों पहले बनी थी जो चंद दिनों में ही उखड़ गई , बिवाँर से जलालपुर का रोड़ भी कई जगह इस कदर उखड़ गया है कि अक्सर वाहनों के एक्सल टूटते हैं और दुर्घटनाएं होती हैं।क्षेत्र के प्रभाकर पाठक ,राजेश पाठक ,छोटू पाठक ,सत्येंद्र देवपुरिया ,रमेश एडवोकेट ,भूपत एडवोकेट , भरखरी निवासी हरिमाधव मिश्रा,चदूँ द्विवेदी ,वेद मिश्रा ने मौदहा-बिवांर मार्ग को जल्द से जल्द बनवाए जाने की माँग की है।